Dec 30, 2024, 08:36 AM IST

फिलिस्तीन-इजरायल में कितने हिंदू रहते हैं?

Aditya Prakash

फिलिस्तीन को आज दुनियाभर में एक अलग देश के तौर पर मान्यता नहीं हासिल है.

गाजा, वेस्ट बैंक और गोलान इलाके में रहने वाले अरब लोगों को फिलिस्तीनी के तौर पर पहचाना जाता है.

कई फिलिस्तीनियों की ओर से पूरे इजरायल को ही फिलिस्तीन होने का दावा किया जाता है.

वहीं प्रो-यहूदी और प्रो-इजरायली लोगों के मुताबिक पूरा देश इजरायल है, और वो फिलिस्तीनी इलाकों को भी इजरायल ही मानते हैं.

वर्ल्डोमीटर के लेटेस्ट आंकड़ों को माने तो दिसंबर 2024 तक फिलिस्तीनी लोगों की वर्तमान जनसंख्या 5,537,658 है.

इनमें मुस्लिमों की आबादी 80%-85% के आस-पास है. यहां के मुस्लिमों में मुख्य रूप से सुन्नी मुसलमान हैं.

वहीं फिलिस्तीनी इलाकों में यहूदियों की आबादी 12%-14% के बीच है. ईसाई आबादी यहां पर 1.0%-2.5% है, इनमें मुख्य तौर पर ऑर्थोडॉक्स ईसाई हैं.

दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यकों की बात करें तो यहां फ़िलिस्तीनी मेटावालिस, फ़िलिस्तीनी ड्रूज़ और फ़िलिस्तीनी बहाई मौजूद हैं.

फिलिस्तीन में हिंदुओं की जनसंख्या निर्धारित नहीं है. हां इजरायल में जरूर हिंदुओं की आबादी निर्धारित है. इजरायल में 2020 तक हिंदुओं की आबादी 0.1% थी.