Mar 3, 2025, 10:21 AM IST
जैसे-जैसे गर्मी शुरू हो रही है, घर में बेसुरे मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है. ये मच्छर न केवल नींद हराम करते हैं बल्कि कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ाते हैं.
ऐसे में घर से मच्छरों को भगाना है तो कुछ आसान घरेलू तरीके अपना सकते हैं, इन उपायों से मच्छर घर के आस-पास भी नहीं फटकेंगे..
इसके लिए आपको सूखे हुए नीम के पत्ते, तेज पत्ता, कपूर, एक दीये की जरूरत होगी. दीया लेकर उसमें सूखे हुए नीम के पत्ते, तेज पत्ता और कपूर डालकर जलाएं.
कपूर बहुत जल्दी आग पकड़ लेता है तो जलाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी, धुआं उठे तो इस दीये को वहां लेकर जाएं, जहां मच्छर सबसे ज्यादा हों.
इन चीजों की खुशबू मच्छर को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है इसलिए वह तुरंत ही आपके घर से बाहर निकल जाएंगे. इसके अलावा ये उपाय भी अपना सकते हैं.
बता दें कि पानी में कॉफी पाउडर मिलाकर छिड़कने से लार्वा नहीं पनपता है, 1-2 चम्मच कॉफी को अंडे के कैरेट में जलाने से मच्छर भागते हैं.
इसके अलावा मच्छर को लहसुन की खुशबू पसंद नहीं है, ऐसे में पानी में लहसुन मिलाकर छिड़काव करने से भी मच्छर की समस्या खत्म होती है.
वहीं नींबू और लौंग का उपाय, पानी के साथ विनेगर मिलाकर छिड़काव करना, घर में सिट्रोनेला और तुलसी जैसे पौधों से मच्छर दूर रहते हैं.