Oct 27, 2024, 06:49 AM IST

सिर्फ 2 रुपये का ये पत्ता निचोड़ देगा यूरिक एसिड

Nitin Sharma

यूरिक एसिड के हाई लेवल की वजह शरीर में अपिष्ट प्रदार्थ का बढ़ना है. 

इसकी वजह से व्यक्ति को जोड़ों में दर्द, सूजन, किडनी में पथरी से लेकर यूरिक इंफेक्शन और गाउट की दिक्कत होने लगती है. 

इसकी वजह से व्यक्ति का उठना बैठना तक मुश्किल हो जाता है. हाई यूरिक एसिड व्यक्ति को डायबिटीज का शिकार तक बना देता है. 

इसका हाई लेवल उल्टा सीधा खानपान और अधिक प्रोटीन युक्त चीजों के खाने से होता है. इसलिए प्यूरीन युक्त चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.

अगर आप भी यूरिक एसिड से परेशान हैं तो सिर्फ 2 रुपये का हरा पत्ता आपकी इस समस्या को खत्म कर सकता है. 

यह हरा पत्ता पान का है. इसे खाली पेट खाने से यूरिक एसिड बाहर हो जाता है. 

यह प्यूरीन को बनने से रोकता है. और बॉडी को डिटॉक्स कर देता है.