Aug 28, 2024, 03:20 PM IST

इन 3 लोगों के लिए धरती पर ही है स्वर्ग 

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री रहे है. इनकी बताई गई बातों का अनुसरण कर लोग जीवन में सफलता पा सकते है.

चाणक्य ने ऐसे तीन लोगों के बारे में बताया है, जिनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान होती है.

चाणक्य के अनुसार जिन मां-बाप के बच्चे आज्ञाकारी होते है, ऐसे व्यक्ति के लिए धरती स्वर्ग से कम नहीं होती है.

आज्ञाकारी बच्चे हमेशा अपने माता-पिता का ख्याल और उनकी सेवा करते है. इसलिए जिनके पास ऐसे बच्चे होते है, उनके लिए धरती ही स्वर्ग है.

जो लोग अपने वैवाहिक जीवन में पाटर्नर से खुश हैं. उन्हें आगे अपने करियर और कारोबार में सफलता मिलती है.

जिस व्यक्ति को अपने स्वभाव के अनुसार और समझने वाली पत्नी मिल जाती है, ऐसे व्यक्ति घर में शांति और कारोबार में सफलता प्राप्त होती है. 

जो अपने पास जितने पैसे है, उससे खुश और संतुष्ट है वो हमेशा शांति से रहते हैं.

जो लोग अपनी इनकम से तृप्ति रखते है, चाणक्य के अनुसार ऐसे लोग खुश और शांति का जीवन व्यतीत करते है और पृथ्वी ही उनके लिए स्वर्ग है.