पत्नी से झगड़े के बाद पति को किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए उनकी ये बातें
Nitin Sharma
पति पत्नी का रिश्ता जिंदगी भर का होता है. इसमें दोनों को आपसी तालमेल बनाकर रखना होता है.
इस बंधन में आपसी झगड़े भी होते हैं, लेकिन पति पत्नी को कभी इस रिश्ते को बिगाड़ना नहीं चाहिए.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पति पत्नी के बीच कई सारी बातें होती हैं, इनमें पति भूलकर भी पत्नी की 5 बातों को किसी से साझा नहीं करना चाहिए.
चाणक्य नीति के अनुसार, पति को कभी किसी से यह नहीं बताना चाहिए कि उसकी पत्नी उसे कितना प्यार करती है. इससे वैवाहिक जीवन पर नजर लगती है.
पति पत्नी का सम्मान एक दूसरे से जुड़ा होता है. इसलिए पति को कभी भी पत्नी की तरह की उसके घरवालों का सम्मान करना चाहिए. उनकी बातों को गुप्त रखना चाहिए.
पति पत्नी में कई बुराईयां भी होती हैं. इनमें झूठ बोलने से लेकर अक्सर लड़ाई झगड़ा होता है. यह बातें पति को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. इससे रिश्ते दरार आती है.
पति पत्नी की शारीरिक कमियां उससे जुड़ी दूसरी गुप्त बातों को किसी से साझा नहीं करना चाहिए. इससे उनका सम्मान कम होता है. घर में कलह बढ़ती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हर किसी भूतकाल होता है. चाहे इसमें पति हो या पत्नी हो. दोनों को ही एक दूसरे के भूतकाल को छोड़ वर्तमान में प्यार बनाकर भविष्य का निर्माण करना चाहिए.