Jun 11, 2024, 07:58 AM IST

चाणक्य ने बताया है व्यक्ति की ये आदतें उसे बनाती हैं गरीब

Ritu Singh

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में जीवन के कई पहलुओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान बताया है. उनके सिद्धांत जीवन को सफल बन सकते हैं.

चाणक्य ने एक श्लोक में व्यक्ति की उन आदतों के बारे में भी बताया है, जो उसे गरीबी की राह पर ले जाती हैं.

सूर्योदये चास्तमिते शयनं विमुञ्चतिश्रीर्यादि चक्रपाणि:.. इस श्लोक के जरिए चाणक्य ने बताया है कुछ आदतें ही दरिद्रता की वजह हैं.

चाणक्य कहते हैं कि जो लोग अपने आसपास गंदगी रखते हैं और साफ-सफाई नहीं रखते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं.

चाणक्य कहते हैं कि जो लोग अपने दांतों की सफाई का ध्यान नहीं रखते, उन्हें गरीबी का भी सामना करना पड़ सकता है. 

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए व्यक्ति को रोजाना अपने दांत साफ करने चाहिए.

चाणक्य के अनुसार जो लोग भूख से ज्यादा खाते हैं वे कभी अमीर नहीं बन सकते.

कड़वा बोलने वाला व्यक्ति कभी धनवान नहीं बन सकता. जो लोग दूसरों को दुख पहुंचाते हैं उन पर मां लक्ष्मी कृपा नहीं बरसातीं.

ऐसे लोग अपने स्वभाव के कारण कई लोगों के दुश्मन भी होते हैं. 

चाणक्य का निष्कर्ष है कि जो लोग सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोते हैं उन पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती है. 

जो लोग बेईमान, गलत काम करने वाले और धूर्त होते हैं उनके पास भी पर्याप्त धन नहीं होता है.