Apr 18, 2024, 08:01 AM IST

आसपास भी नहीं फटकेंगे मच्छर, खुजली से भी मिलेगी निजात

Ritu Singh

घर में तो आप मच्छरों से बच जाते होंगे लेकिन बाहर निकलते ही अगर आप पर मच्छर हमला करते हैं तो क्या करेंगे?

पार्क या पब्लिक प्लेस में मच्छर को काटने से हुई खुजली या मच्छरों से बचने के लिए आप कुछ अचूक नुस्खे आजमा सकते हैं.

इसके लिए जरूरी है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें अपने शरीर या खुले अंगों पर लेवैंडर या मिंट एसेंशियल ऑयल लगा लें.

इससे मच्छर पास भी नहीं फटकेंगे और मच्छर ने अगर काट लिया है तो खुजली से भी रहात मिलेगी.

मच्छरों और खुजली से बचने के लिए अपने खुले अंगों पर नीम या सरसों के तेल का प्रयोग करें.

अगर मच्छरों के काटने से स्किन लाल हो गई है तो उसपर आप बेकिंग पाउडर को पानी में घोल कर लगा दें.

आप नारियल के तेल में कपूर मिला लें और इस तेल को लगाकर बाहर निकलें मच्छर से भी बचेंगे और खुजली भी नहीं होगी.

लेमनग्रास ऑयल में कुछ बूंद नारियल की मिक्स कर ले या वोदका की कुछ बूंद मिला लें. इसे अपने कपड़े आदि या स्किन पर छिड़क लें.

इन उपायों से आप मच्छरों के हमले से भी बचेंगे और अगर मच्छर ने काट लिया है तो खुजली और एलर्जी भी नहीं होगी.