May 8, 2025, 11:57 PM IST

मुल्तानी मिट्टी से पाएं गोल्डन फेशियल जैसा ग्लो, बस मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें  

Aditya Katariya

हर महिला की इच्छा होती है कि उसकी त्वचा हमेशा चमकदार, ताजा और ग्लोइंग दिखे, ठीक वैसे ही जैसे पार्लर में महंगे फेशियल करवाने के बाद दिखती है.

ऐसे में आप पार्लर जाकर महंगा फेशियल करवाने की बजाय घर पर ही मुल्तानी मिट्टी में कुछ खास चीजें मिलाकर गोल्डन फेशियल जैसा ग्लो पा सकती हैं. 

मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहराई से साफ करती है और अतिरिक्त तेल को हटाती है. आप मुल्तानी मिट्टी को कच्चे दूध, हल्दी और शहद के साथ मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं और इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

हल्दी त्वचा की रंगत निखारने और उसमें चमक लाने के लिए जानी जाती है. इसके एंटीसेप्टिक गुण भी स्किन के लिए लाभकारी होते हैं.

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो क्लींजर का काम करता है और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है.

शहद एक बेहतरीन नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा में नमी बनाए रखता है और उसे मुलायम बनाता है.

एक कटोरी में लगभग 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें एक चुटकी हल्दी, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. सभी चीजों को अच्छी तरह से फेंटकर चिकना, गाढ़ा और क्रीमी पेस्ट बना लें.

इस पैक को साफ चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं, फिर इसे लगभग 20 मिनट तक या जब तक यह थोड़ा सूख न जाए, तब तक लगा रहने दें. पूरी तरह सूखने से पहले पैक को सामान्य पानी से धो लें.

इस पैक को हफ्ते में एक या दो बार लगाने से आपकी त्वचा साफ, मुलायम हो जाएगी और इंस्टेंट गोल्डन ग्लो से दमक उठेगी.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.