Jun 2, 2025, 11:21 PM IST
क्या AC के साथ पंखा चलाना सही रहता है?
Aditya Katariya
गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर और पंखे दोनों ही गर्मी से राहत देते हैं. लेकिन क्या दोनों को एक साथ चलाना सही है?
ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि एसी के साथ पंखा चलाना सही है या नहीं.
पंखा एसी से उत्पन्न हुई ठंडी हवा को पूरे कमरे में तेजी से फैलाता है, जिससे कमरा तुरंत ठंडा हो जाता है.
पंखे की मदद से कमरे के हर कोने में तापमान एक समान बना रहता है, जिससे एक जगह ज्यादा ठंड महसूस नहीं होती है.
एसी का तापमान थोड़ा बढ़ाकर और पंखा चलाकर बिजली की खपत कम की जा सकती है.
पंखा कमरे में हवा का संचार बनाए रखता है, जिससे घुटन का एहसास नहीं होता और ताजगी बनी रहती है.
जब कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है, तो एसी को लगातार काम नहीं करना पड़ता, जिससे मशीन पर दबाव कम हो जाता है.
AC के साथ पंखा चलाना पूरी तरह से व्यक्तिगत जरूरत और आराम पर निर्भर करता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
बेहतर नींद के लिए रात को AC का तापमान कितना होना चाहिए?
Click To More..