Mar 24, 2025, 10:41 AM IST

ऐसी सास के खून में होता है कलेश 

Anamika Mishra

झगड़ालू सास वह होती है जो हर छोटी-छोटी बात पर बहू से झगड़ा करती हैं.

कलेशी सास हर बात पर बह को टोकती है, उसकी राय को महत्व नहीं देती और हर वक्त से गलत साबित करने पर तुली रहती है. 

ऐसी सास छोटी-छोटी बातों पर भी गुस्सा हो जाती है और बहू को डांटती है.  

सास जानबूझकर बहू को नीचा दिखाने की कोशिश करती है और उसकी बातों को अनसुना कर देती है. 

कलेशी सास परिवार में तनाव पैदा करती है, जिससे घर का माहौल खराब हो जाता है.

ऐसी सास दूसरों से बहू के बारे में शिकायत करती है और उसे बदनाम करने की कोशिश करती है. 

कलेशी सास बहू पर अपना अधिकार जताने की कोशिश करती है. 

ऐसी सास बहू को ससुराल में रहना मुश्किल कर देती है, जिससे बहू को मानसिक तनाव होता है.