Mar 13, 2025, 12:40 PM IST

शराब पीना वाकई 'कूल' है या खुद को धोखा देने की आदत?

Raja Ram

क्या शराब पीना हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा है? या यह सिर्फ एक सामाजिक प्रचलन है?

भारत में कई लोग इसे एंजॉयमेंट और रिलैक्सेशन से जोड़ते हैं. लेकिन क्या यह सही सोच है?

कुछ लोगों का मानना है कि शराब से स्ट्रेस कम होता है और यह सोशल इमेज बनाती है.

वहीं, कुछ लोग इसे बुरी लत बताते हैं, जो धीरे-धीरे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालती है.

ऐसा कहा जाता है कि शराब सीमित मात्रा में फायदेमंद हो सकती है. लेकिन क्या यह सच है?

वास्तव में, शराब से शरीर को कई नुकसान होते हैं, जिनमें लिवर डैमेज और मानसिक अस्थिरता शामिल हैं.

सामाजिक तौर पर भी यह कई समस्याओं को जन्म देती है, जैसे हिंसा, दुर्घटनाएं और पारिवारिक तनाव.

तो क्या शराब जरूरी है? नहीं, यह सिर्फ एक आदत और मानसिकता है, जिसे बदला जा सकता है!