Mar 13, 2025, 12:11 PM IST
इस देश का राष्ट्रीय पशु है गधा!
Raja Ram
गधा प्राचीन काल से इंसानों का साथी रहा है. इसका उपयोग खेती, सामान ढोने और परिवहन के लिए किया जाता है.
कुछ देशों में गधे को सवारी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, जबकि कई स्थानों पर यह खेती में सहायक होता है.
गधे की कई नस्लें पाई जाती हैं, जो अलग-अलग देशों और जलवायु के अनुसार विकसित हुई हैं.
दुनिया में एक ऐसा देश भी है जिसने गधे को अपना राष्ट्रीय पशु घोषित किया है.
यह देश हाल ही में एक अलग पहचान बना चुका है और स्पेन के पास स्थित है.
कैटालोनिया, जो पहले स्पेन का हिस्सा था, कैटेलन गधे (Catalan Donkey) को अपना राष्ट्रीय पशु घोषित किया है.
कैटालन गधा मजबूत, मांसल और औसतन 120-140 सेंटीमीटर ऊंचा होता है. यह मुख्य रूप से कैटालोनिया क्षेत्र से आता है.
कैटेलन गधा इस क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, और इसे राष्ट्रीय पशु के रूप में सम्मान दिया गया है.
Next:
टकीला और वोदका में क्या है सबसे बड़ा फर्क?
Click To More..