Aug 2, 2024, 12:56 PM IST

जूतों से आ रही गंदी बदबू? तो फॉलो करें ये टिप्स

Aditya Katariya

अक्सर गर्मी और बरसात के मौसम में जूतों से बदबू आने लगती है. हम कितनी भी कोशिश कर लें, ये बदबू जाती नहीं है.

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

बेकिंग सोडा बदबू को सोखने में बहुत अच्छा होता है. रात भर जूतों के अंदर बेकिंग सोडा की एक छोटी कटोरी रखें. सुबह इसे निकाल दें और जूतों को हवादार जगह पर रखें.

सूखी चाय की पत्तियां भी बदबू को सोखने में मदद करती हैं. ऐसे में आप जूतों के अंदर टी बैग रख सकते हैं.

भीगे हुए चावल का पानी भी जूतों की बदबू दूर करने में मददगार होता है. आप जूतों को कुछ देर के लिए इस पानी में डुबोकर छोड़ सकते हैं.

लैवेंडर ऑयल की खुशबू न सिर्फ आपको तरोताजा महसूस कराती है बल्कि जूतों की बदबू भी दूर करती है. जूतों में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें डालें.

जूतों के अंदर नींबू और संतरे के छिलके जैसे खट्टे फल रखें. इससे जूतों से आने वाली बदबू दूर हो जाती है.

सिरका बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. अपने जूतों को सफेद सिरके के पानी में डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर उन्हें अच्छी तरह से साफ कर लें.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.