Aug 25, 2024, 04:59 PM IST

हिंदुओं की शादी के 7 वचन की तरह इस धर्म में होते हैं 7 वादे

Smita Mugdha

हिंदू मान्यता में शादी को बेहद पवित्र बंधन माना जाता है और इसमें पति-पत्नी एक दूसरे से 7 वचन निभाने का वादा करते हैं. 

हिंदुओं की शादी में कन्यादान, फेरे समेत कई रस्म हैं और इसमें 7 वचन को बेहद महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. 

क्या आप जानते हैं कि हिंदुओं की ही तरह एक और धर्म भी है जिसकी शादी में 7 वचन किए जाते हैं.  

जैसे हिंदू धर्म की शादी में पति और पत्नी 7 वचन लेते हैं उसी तरह से यहूदियों की शादी में 7 वादे करते हैं. 

इन 7 वादों को एक-दूसरे के लिए पवित्र माना जाता है और इसके बाद वर-वधू के परिवार वाले आपस में शराब के कप बदलते हैं. 

वर-वधू के 7 वचन की ही तरह एक 7 आशीर्वाद समारोह भी होता है, जिसमें बड़े-बुजुर्ग कपल को दुआ देते हैं.

यहूदियों में विवाह समारोह में दो अलग-अलग भाग होते हैं इरुसिन  या  किडुशिन  (सगाई) और  निसुइन  (विवाह).

यहूदी धर्म में शराब को लेकर इतनी सख्ती नहीं है और विवाह समारोह में कई रस्मों में शराब अनिवार्य है.

यहूदियों के विवाह ही नहीं कई और परंपराएं ऐसी हैं जिनमें हिंदुओं के साथ बहुत ज्यादा मिलान दिखता है.