Jun 2, 2024, 01:29 PM IST

इन शहरों में मीट-मछली की दुकानों के लिए तय हैं ये नियम

Ritu Singh

धार्मिक स्थलों पर मांस-मछली की दुकानों के बीच दूरी तय है. वहीं भारत के 8 धार्मिक शहरों में मांस-मछली न खाने की भी अपील की जाती है.

ये शहर हैं, वृंदावन, अयोध्या, ऋषिकेश, वाराणसी, हरिद्वार, पालिताना, मदुरै और  पुष्कर.

इन शहरों में मांस-मछली की दुकानों और रेस्टोरेंट के लिए कुछ नियम तय हैं. नॉनवेज दुकानें बंद और एसी वाली हो और इनकी धार्मिक स्थल से दूरी भी तय है.

दिल्ली में मांस की दुकानों और धार्मिक स्थल के बीच न्यूनतम 150 मीटर की दूरी की तय हैं.

वहीं, बनारस में किसी भी धार्मिक स्थल से 2 किलोमीटर की दूरी जरूरी है.

पुष्कर में पूरे शहर में मांस-मछली और दारू की दुकाने नहीं मिलेंगी.

बता दें कि हर फेमस धार्मिक शहर में मांस, मछली और शराब की दुकानों को दूर रखने और इसे खाने से बचने की अपील की जाती रही है.