Jun 29, 2025, 11:39 PM IST
इंसान कितनी बार हार्ट अटैक झेल सकता है?
Raja Ram
दिल बिना रुके काम करता है और पूरे शरीर में रक्त पंप करता है. इसके सही काम के बिना जीवन असंभव है.
जब दिल को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती, तो हार्ट अटैक आता है. यह स्थिति जानलेवा हो सकती है.
सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, पसीना आना, ये सभी संकेत हो सकते हैं कि दिल खतरे में है.
अगर समय रहते इलाज मिल जाए तो हार्ट अटैक से बचाव संभव है. देर करना नुकसानदायक हो सकता है.
इंसान कितनी बार हार्ट अटैक झेल सकता है, ये उसकी उम्र, सेहत और जीवनशैली पर निर्भर करता है.
कई मामलों में लोग 3 से 4 बार तक हार्ट अटैक झेलकर भी जीवित रहे हैं. बशर्ते इलाज सही हो.
बार-बार हार्ट अटैक आने से दिल की पंप करने की क्षमता घटने लगती है, जिससे भविष्य में खतरा बढ़ता है.
स्वस्थ जीवनशैली, नियमित चेकअप और अलर्ट रहना, यही हार्ट अटैक से बचाव की असली कुंजी है.
Next:
भारत की 5 सबसे खतरनाक कमांडो फोर्सेस, जिन्हें देखते ही दुश्मन कांप उठता है
Click To More..