Jun 14, 2024, 12:57 PM IST

इन 5 आदतों से आएगा Self-Discipline

Abhay Sharma

 सफलता पाने के लिए हर किसी को सेल्फ डिसिप्लिन होना बहुत ही जरूरी है. इससे व्यक्ति अपने लक्ष्य से भटकता नहीं है. 

 सेल्फ डिसिप्लिन व्यक्ति को कठिन से कठिन रास्तों पर भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. आगे जानें किन आदतों से आप में आत्म अनुशासन विकसित होगा...

इसके लिए अपने गोल्स सेट करें, इससे आप अपने गोल को हासिल करने की कोशिश में लगे रहेंगे और आपको पता होगा कि आपको किस दिशा में जाना है. ऐसे में आप सेल्फ डिसिप्लिन में रहेंगे. 

टू डू लिस्ट बनाएं ताकि आपको पता रहे कि आपको पूरे दिन क्या काम करना है और आपको कौन सी चीजें नहीं करनी है. इससे आप सेल्फ डिसिप्लिन रहेंगे. 

इसके अलावा आपको जब छोटे या बड़े काम में कामयाबी मिले तो खुद को रिवॉर्ड जरूर दें. इससे आपको खुशी मिलेगी और आप आगे के काम को करने के लिए प्रोत्साहित होते रहेंगे. 

सेल्फ डिसिप्लिन रहने के लिए डिस्ट्रैक्शन को दूर रखना बहुत ही जरूरी है. इसमें फोन, सोशल मीडिया और मोबाइल गेम्स जैसी अन्य कई चीजें शामिल हैं. 

इसके अलावा अगर आपको अपने काम को सक्सेस की चिंता किए बगैर लगातार करते रहने की आदत है तो इससे आपमें सेल्फ डिसिप्लिन धीरे धीरे खुद ब खुद बनेगी.