Jan 13, 2025, 11:25 AM IST

Mahakumbh 2025: कितना है टेंट सिटी में कमरे का किराया?

Abhay Sharma

13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है, संभावना है कि महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे.

यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए IRCTC द्वारा महाकुंभ में टेंट सिटी को तैयार किया गया है, जिसे महाकुंभ ग्राम नाम दिया गया है. 

टेंट सिटी मेला क्षेत्र में सेक्टर 25, अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज में है, जहां श्रद्धालुओं की छोटी-बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ठहरने की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि महाकुंभ ग्राम में कुल दो तरह के कमरे हैं, जिसमें सुपर डीलक्स और विला शामिल है. आइए जानते हैं इसका किराया कितना है?

दो व्यक्तियों के लिए सुपर डीलक्स के लिए 16 हजार 200 और विला के लिए 20 हजार रुपये देने होंगे, 18% जीएसटी अलग से  लिया जाएगा. 

इसमें आपको सुबह का नाश्ता, लंच और डीनर मिलेगा. वहीं अगर आप टेंट में अतिरिक्त बेड लेते हैं, तो सुपर डीलक्स में इसके लिए 5 हजार देना होगा. 

वहीं, विला में अतिरिक्त बेड लेते हैं तो इसके लिए 7 हजार रुपये देने होंगे. बता दें कि आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कमरा बुक कर सकते हैं.  

इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800110139 पर काल करके और  mahakumbh@irctc.com पर मेल कर आप बुकिंग कर सकते हैं.