Jun 14, 2024, 03:09 PM IST

Gaur Gopal Das ने बताया जीवन में कैसे लाएं Clarity

Abhay Sharma

मोटिवेशनल स्‍पीकर और आध्‍यात्मिक गुरु गौर गोपाल दास के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 

उन्होंने एक वीडियो में तलाब का उदाहरण देते हुए बताया कि जब इंसान को चिंता होती है तो उसके सोचने और समझने की कैपेसिटी खत्म हो जाती है. 

उन्होंने आगे कहा कि एक तलाब में अगर बहुत ज्यादा उथल-पुथल होता है तो तल पर क्या है यह दिखाई नहीं देता है. 

लेकिन, अगर तलाब के तले पर क्या है उसे देखना है तो पानी को शांत होने देना पड़ता है. जब तलाब के पानी में कोई उथल-पुथल नहीं होता है तो...

तो तलाब के तले में क्या है यह पूरी तरह से साफ-साफ दिखाई देता है. ठीक इसी तरह जिंदगी में अगर साफ-साफ देखना है....

या क्लियारिटी के साथ देखना है, क्लियारिटी के साथ निर्णय लेना है तो मन को तलाब की तरह शांत रखना पड़ता है. 

जिस मन में तलाब की तरह उथल-पुथल होता है तो उस व्यक्ति कुछ भी साफ नहीं दिखाई देता है. ऐसे लोगों को जिंदगी में सामने कुछ दिखता नहीं... 

इसलिए हमेशा अपने मन को शांत रखना चाहिए, इससे किसी भी चीज को करने या सोचने में स्पष्टता आती है..