May 29, 2024, 12:50 PM IST

बच्चे के Depression में जाने का संकेत हैं उसकी आदतों में आए ये 4 बदलाव

Aman Maheshwari

लोग अक्सर अपनी समस्याओं के बारे में तनाव लेते हैं ऐसे में वह डिप्रेशन में चले जाते हैं. आजकल सिर्फ बड़े और युवा ही नहीं बच्चे भी डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं.

डिप्रेशन के कारण बच्चों की आदतों में कई बदलाव आते हैं जिससे इस बात का पता लगता है कि आपका बच्चा किसी बात को लेकर तनाव ले रहा है.

अगर बच्चा बहुत ज्यादा उदास रहता है और अकेले रहना पसंद करता है तो यह उसके तनाव में होने का संकेत है.

अक्सर बच्चा छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगता है और चिड़चिड़ा हो जाता है. अगर आपका बच्चा भी ऐसी हरकतें कर रहा है तो यह डिप्रेशन का संकेत है.

बच्चा दोस्तों और किसी से बात करने की जगह अकेले रहता है और गुस्से में चीजों को इधर-उधर फेंकता है तो यह डिप्रेशन का संकेत देता है.

तनाव के कारण बच्चा अधिक सोने लगता है और कम खाना खाने लगता है. इस तरह के लक्षण दिखे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

डिप्रेशन से बच्चे को बचाने के लिए उसके साथ समय बिताएं और दोस्तों के साथ खेलने के लिए भेजें. उनसे बात करें और समझने की कोशिश करें.