Jan 19, 2025, 09:35 AM IST

प्रेमानंद जी महाराज से कब और कैसे मिल सकते हैं? 

Abhay Sharma

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज को बच्चा-बच्चा जानता है, हर कोई उनसे मिलना भी चाहता है. बड़े-बड़े एक्टर, नेता, सिंगर उनके सत्संग में नजर आते रहते हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है, उनका दर्शन करने और सत्संग सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लेकिन कई बार लोगों को मौका नहीं मिलता है. 

क्योंकि आमतौर पर लोग प्रेमानंद जी महाराज से मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि आखिर जाना कहां होगा और दर्शन के लिए या फिर सत्संग की टाइमिंग क्या है? 

बता दें कि प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के राधा केली कुंज आश्रम में रहते हैं, जो इस्कॉन मंदिर के पास परिक्रमा रोड पर भक्तिवेदनता हॉस्पिटल के सामने है.

महाराज का सत्संग सुनने के साथ उनके दर्शन के लिए आपको दो दिन का समय लगेगा, इसके लिए आश्रम में हर दिन सुबह 9:30 बजे महाराज के शिष्यों द्वारा टोकन दिया जाता है. 

इसी टोकन की मदद से अगले दिन महाराज के दर्शन कर सकते हैं, अकेले में बातचीत का टोकन मिलने के बाद आपको अगले दिन सुबह 6:30 बजे आश्रम आना होगा. 

इसके बाद आप एक घंटे तक आश्रम में महाराज से प्रश्न कर सकते हैं, ऐसा नहीं हो पाता है तो उसी दिन 7:30 बजे का टोकन प्राप्त कर महाराज को प्रणाम कर दर्शन कर सकते हैं.

बताते चलें कि महाराज जी से मिलने के लिए आपको अपना आधार कार्ड लाना होगा, मिलने के समय आपको अपना मोबाइल फोन जमा कराना होगा.