Feb 2, 2025, 04:36 PM IST

प्रेमानंद महाराज से कैसे होती है मुलाकात

Kuldeep Panwar

राधा नाम जपने वाले संत प्रेमानंद महाराज बांके बिहारी की भूमि वृंदावन में रहते हैं. उनके उपदेश इस समय सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

उपदेशों में जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल स्पष्ट व बेबाकी से बताने के चलते प्रेमानंद महाराज के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. 

प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए रोजाना सैकड़ों हजारों भक्त वृंदावन पहुंचते हैं, जिनमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा जैसे सेलीब्रेटी भी होते हैं.

लोग प्रेमानंद महाराज से मिलने का तरीका पूछते रहते हैं. चलिए आज हम आपको उनसे मुलाकात करने की पूरी प्रोसेस बताते हैं.

प्रेमानंद महाराज के आश्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके दर्शन का समय, प्रक्रिया व अन्य सभी जरूरी अहम जानकारी दी गई है.

आश्रम में जाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है, जो मुलाकात से पहले आइडेंटिटी की पुष्टि के लिए मांगा जा सकता है.

वृंदावन स्थित आश्रम पहुंचने के बाद पहले आपका मोबाइल फोन काउंटर पर जमा कराया जाएगा और आपको एक टोकन नंबर दिया जाएगा.

यह टोकन नंबर आश्रम में रोजाना सुबह 9.30 बजे बांटे जाते हैं. टोकन अलग-अलग दिन के हिसाब से भी महाराज के शिष्य वितरित करते हैं.

आश्रम में भक्तों को टोकन नंबर के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. आपके टोकन पर दर्ज नंबर के हिसाब से ही सत्संग भवन में एंट्री मिलेगी.

टोकन ही आपका प्रेमानंद महाराज से मिलने का जरिया है. यदि आपके पास टोकन नहीं है तो आपको सत्संग भवन में प्रवेश ही नहीं मिलेगा.

टोकन नंबर सभी लोगों के बीच प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने के लिए बांटे जाते हैं, लेकिन उनसे व्यक्तिगत मुलाकात भी की जा सकती है.

व्यक्तिगत मुलाकात करने के लिए आपको आश्रम में एकांतिक वार्तालाप का आवेदन करना होता है, जिसके बाद आपको समय अलॉट होता है.