Aug 1, 2024, 08:48 PM IST

AC चलाने और बिजली बचाने का ये है बेस्ट तरीका

Sumit Tiwari

देश में कई जगह ऐसी है जहां पर बारिश कम हो रही है और लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा हैं.

मानसून के इस मौसम में जहां तापमान 24 से 25 डिग्री तक होना चाहिए. 

लेकिन अभी भी धूप का असर कम नहीं हो रहा है. ऐसे में लोग AC का सहारा ले रहे हैं. 

लेकिन AC चलाने पर बिजली की खपत बचाने के लिए आपको ये इन टिप्स को करना होगा. 

AC का लीकेज चेक कराएं क्योंकि लीकेज की वजह से AC ठीक से काम नहीं करता.

AC को हमेशा एक टेंपरेचर पर सेट कर दे. जिससे बेहतर कूलिंग होगी. 

बिजली बिल बचाने के लिए AC की रेगुलर सर्विस कराएं

AC चलाते समय सीलिंग फैल का इस्तमाल करें जिसे पूरे कमरे में कूलिंग फैल जाएंगी.