Dec 28, 2024, 09:33 AM IST

दिमाग से कैसे निकालें निगेटिव बातें?

Abhay Sharma

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, ऑफिस और घर-परिवार की बढ़ती जिम्मेदारी के चलते कई लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. 

कई बार लोगों के दिमाग में कई तरह के नकारात्मक विचार भी आने लगते हैं, यहां जानें इन विचारों को दिमाग से कैसे निकालें...

रोजाना मेडिटेशन करें, बता दें कि मेडिटेशन करने से आप तनावमुक्त रह सकते हैं और निगेटिव विचारों से दूर रह सकते हैं. 

इसके अलावा ऐसे लोगों से दूर रहें जो हमेशा नकारात्मक सोच रखते हैं, क्योंकि ऐसी संगति में मन में निगेटिव विचार आने लगते हैं. 

साथ ही रोजाना किताब पढ़ने की आदत डालें, बता दें कि रोजाना कोई अच्छी किताब पढ़ने से आपकी सोच में पॉज़िटिविटी आती है.  

वहीं जब आपके मन में नकारात्मक विचार आएं, तो अपना ध्यान भटकाने की कोशिश करें, इससे आपके मन में निगेटिव विचार नहीं आएंगे. 

इसके अलावा हॉबी पर काम करें, डायरी लिखें, स्वस्थ आहार लें, पर्याप्त नींद लें और  सकारात्मक लोगों के साथ रहें.

इन आदतों को अपनाकर आप अपने दिमाग को पॉजिटिव रख सकते हैं, इससे आपकी याददाश्त भी तेज होगी...