Apr 1, 2025, 11:41 AM IST

चेहरे पर रौनक लाने के लिए इस तरह करें चावल के आटे का इस्तेमाल

Aditya Katariya

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा चमकदार और शीशे जैसी दिखे. इसके लिए हम तमाम तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

चावल का आटा एक ऐसा ही कारगर और घरेलू नुस्खा है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. यह त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद करता है.

आइए यहां जानते हैं कि चेहरे पर चमक लाने के लिए हम चावल के आटे का किस तरह इस्तेमाल कर सकते है

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप चावल के आटे में दूध मिलाकर लगा सकते हैं. दूध न केवल त्वचा को पोषण और नमी देता है, बल्कि रंगत निखारने में भी मदद करता है.

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप चावल के आटे में शहद मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. शहद त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है. साथ ही यह दाग-धब्बे, झुर्रियां और फाइन लाइन्स को दूर करने में भी मदद करता है.

चावल के आटे में टमाटर मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. टमाटर में विटामिन सी होता है, जो त्वचा पर ब्लीच की तरह काम करता है और दाग-धब्बों को हल्का करके त्वचा का रंग निखारता है.

चावल के आटे में थोड़ा गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे स्क्रब करें. इससे त्वचा एक्सफोलिएट होगी और डैड स्किन सेल्स हट जाएंगी.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.