Feb 16, 2025, 07:42 PM IST

Chanakya Niti: पति-पत्नी के बीच कितना होना चाहिए उम्र का फर्क?

Abhay Sharma

आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में धर्म, राजनीति, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर अपने महत्वपूर्ण विचार दिए हैं.

आचार्य चाणक्य की नीतियां इंसान को न्यायपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से जीने के लिए प्रेरित करती हैं. इसमें पुरुष और स्त्रियों के जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र है. 

चाणक्य नीति में पति और पत्नी के उम्र के बीच अंतर की भी बात शामिल हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पति और पत्नी के उम्र के बीच ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए. 

यह पति और पत्नी का संबंध शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी जरूरी होता है, ज्यादा अंतर से भविष्य में कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, पति और पत्नी की उम्र के बीच का अंतर 3-5 साल के बीच होना चाहिए. इससे ज्यादा होने पर वैवाहिक जीवन खुशहाली से नहीं बीतता है.

आचार्य चाणक्य के मुताबिक पति और पत्नी की उम्र के बीच अंतर सही हो वह एक-दूसरे को ज्यादा अच्छे से समझते हैं और सुख-दुख को आसानी से संभाल लेते हैं.

अगर पति और पत्नी के बीच उम्र का फासला और उम्र की वजह से दोनों की अलग मानसिकता रिश्ते को मजबूत बनाने की बजाय कमजोर करने का काम करती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)