Jul 8, 2025, 03:38 PM IST
पत्नी नहीं मानती बात तो ये ट्रिक्स अपना कर देंखें, चित भी आपकी पट भी आपकी होगी
Ritu Singh
चाणक्य नीति बताती है कि एक पति को अपनी पत्नी को उसकी बात मानाने के लिए क्या करना चाहिए
हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी उसकी बात सुने. लेकिन इसके लिए पति को भी कुछ काम करने होंगे.
यदि आप ऐसा करेंगे तो आपकी पत्नी आपके कहे अनुसार कुछ भी करने से इंकार नहीं करेगी. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में इसका उल्लेख किया है.
क्रोध में अपनी पत्नी से कुछ भी ऐसा न कहें जिससे उसकी भावनाएं आहत हों. अपनी पत्नी का सम्मान करें. ऐसा कुछ मत कहो जिससे उसका अपमान हो.
अपनी पत्नी की कमियों को किसी दूसरे व्यक्ति को न बताएं और न ही किसी दूसरे व्यक्ति के सामने प्रदर्शित करें.
अपनी पत्नी की कमियों को किसी दूसरे व्यक्ति को न बताएं और न ही किसी दूसरे व्यक्ति के सामने प्रदर्शित करें.
अपनी पत्नी से कभी भी सच मत छुपाएं. झूठ मत बोलें. पति-पत्नी के रिश्ते में पारदर्शिता होनी चाहिए.
किसी अन्य स्त्री की ओर न देखना ही सुखी विवाहित जीवन का सार है. किसी दूसरी महिला पर समय बर्बाद करने के बजाय अपने विवाहित जीवन पर ध्यान केंद्रित करें.
अपनी पत्नी की छोटी-छोटी खुशियों के बारे में सोचें. फिर वह आपके जीवन को खुशियों से भर देगी.
Next:
ये 5 तरह के लोग होते हैं घबराहट के आसान शिकार
Click To More..