Oct 10, 2024, 09:31 AM IST

जोश और उत्साह की कमी है तो रतन टाटा की ये बातें बांध लें गांठ

Ritu Singh

 रतन टाटा 86 साल की उम्र में बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. महान परोपकारी और जमीन से जुड़े रतन टाटा अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ गए हैं.

 उनकी बातें आपके निराशा से भरे मन में जोश भर सकती हैं और दुख-दर्द को दूर कर सफलता और खुशियों की राह खोलती हैं. 

अगर आप रतन टाटा की ये बातें जीवन में गांठ बांध लें तो आप कभी असफल, दुखी, निराशा और संकट में नहीं आएंगे.

रतन टाटा का कहना था कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत ज़रूरी हैं. 

अगर आप तेज़ चलना चाहते हैं, तो अकेले चलिए, लेकिन दूर तक जाना है, तो साथ-साथ चलें. 

सबसे बड़ी विफलता प्रयास न करना है. 

चीज़ों को भाग्य पर छोड़ने में विश्वास नहीं करें, कड़ी मेहनत और तैयारी में विश्वास करें. 

हमें गलती से सीखना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. 

टीवी या मूवी का जीवन असली नहीं होता और न ही ज़िंदगी टीवी सीरियल की जैसी होती है. 

असल ज़िंदगी में आराम नहीं होता, सिर्फ़ और सिर्फ़ काम होता है. 

किसी भी कार्य को पूरा करने की समय-सीमा होनी चाहिए और वे ही काम करना चाहिए जिसे करने में आनंद आता हो. 

अगर कोई भी काम जन-साधारण के मापदंडों पर खरा उतरता है, तो उसे ज़रूर करें, लेकिन अगर नहीं उतरता, तो बिल्कूल न करें.