इस प्रकार की छींक से होती है धन प्राप्ति, बनते हैं सारे बिगड़े काम
Aditya Prakash
छींकना हमेशा ही अशुभ नहीं होता है. कई बार इसे शुभ भी माना गया है.
अगर आप बाहर के लिए निकलते हैं, उसी वक्त छींक आ जाए तो यह अशुभ माना जाता है.
वहीं, एक बार ज्यादा बार छींक का आना शुभ समझा जाता है.
एक बार से ज्यादा बार छींकने से काम आसान हो जाता है.
यदि आप किसी खास कार्य से जा रहे हैं, किसी के छींकने की आवाज बाईं ओर से आने लगे तो आपको अपनी यात्रा तुरंत रोक देनी चाहिए.
यदि आप खाना खा रहे हैं, और छींक आ जाए तो शगुन शास्त्र के मुताबिक इसे अशुभ माना गया है.
वहीं, यदि कोई रोगी खा रहा है, तब छींक आए तो इसे बेहद शुभ माना गया है. मतलब वो जल्द ही स्वस्थ होगा.
आप कहीं बाहर कार्य से निकल रहे हैं, उसी समय कोई बछड़ा छींके तो इसे बेहद शुभ माना गया है, आपका रुका हुआ कार्य पूरा होगा और धन में भारी वृद्धि होगी.
वहीं बायीं ओर की छींक से धन और सुख का आगमन होता है. (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)