Dec 8, 2024, 11:51 AM IST

क्या हैं वो छोटे ब्लैक होल, जिसे इंसानी शरीर में भी खोजा जा रहा

Aditya Prakash

साइंटिस्ट्स दशकों से बेहद छोटे ब्लैक होल पर अध्ययन कर रहे हैं. 

एक नए स्टडी के तहत साइंटिस्ट्स का मानना है कि ये किसी खोखले क्षुद्रग्रह से लेकर इंसानी शरीर तक में हो सकते हैं.

इसकी रूपरेखा को लेकर जानकारों का मानना है कि ये सूक्ष्म रूप से महीने सुरंग के साइज के हो सकते हैं. 

धरती पर इसकी मौजूदगी की बात करें तो ये चट्टानों से लेकर हमारे शरीर के भीतर तक में हो सकते हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि ब्लैक होल बहुत बड़े आकार के हो सकते हैं तो ये बेहद छोटे भी हो सकते हैं.

इन्हीं छोटे ब्लैक होल को लेकर नए स्टडी में इन्हें खोजने के कई तरीके बताए गए हैं, जिनपर आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर काम होने की संभावना है.

इस स्टडी के सलाहों को फॉलो करते हुए साइंटिस्ट आने वाले दिनों में इसे इंसानी शरीर के भीतर भी खोजेंगे.