Jul 18, 2023, 06:16 AM IST

इन 7 शराब को नीट पीना है सख्त मना, एक घूंट भी ले लगी जान

Ritu Singh

आज आपको दुनिया की 7 सबसे स्ट्रांगेस्ट अलकोहल यानी शराब के बारे में बताएंगी जिस नीट पीना सख्त मना है.

आपके घर के मिनी बार में मौजूद शराब में 10-25 फीसदीअलकोहल ही होगा लेकि  क्या आप 90 प्रतिशत तक अलकोहल वाली दारू के बारे में जानते हैं

Polmos Spirytus Rektyfikowany Vodka: पोलैंड की इस वोदका का नाम है पोलमॉस स्पिरिटस रेक्टिफिकोवानी. इसमें 96% अल्कोहल होता है. इसका इस्तेमाल मेडिकल उद्देश्य या दूसरे कॉकटेल्स या ड्रिंक्स के लिए बेस स्पिरिट के तौर पर किया जाता है. ये सबसे स्ट्रॉन्ग वोदका है. 

Balkan 176 Vodka: सर्बिया में तैयार होने वाली इस वोदका में 88 प्रतिशत अल्कोहल  होता है. इसकी बॉटल पर 13 तरह की स्वास्थ्य संबंधित चेतावनी दर्ज है. पानी की तरह नजर आने वाली इस वोदका को नीट पीना जहर समान होता है. 

Sunset Very Strong Rum: कैरेबियन द्वीप सेंट विंसेन्ट की इस रम में 84.5 प्रतिशत अल्कोहल होता है. इसे भूल कर भी नीट नहीं पीना चाहिए. इसे जूस या किसी अन्य चीज के साथ मिलाकर पीना चाहिए. इसे बहुत कम पैग पीना होता है. 

Bacardi 151: कैरेबियन द्वीप प्यूरिटो रिको की इस रम में 75.5 प्रतिशत अल्कोहल होता है और खास बात ये है कि रम स्टील की बॉटल में होती है और इस पर फ्लेम अरेस्टर कैप लगी होती है. 

Dangerous Alcoholic Drinks Everclear 190:स्वीटकार्न से बनने वाली इस अमेरिकी स्पिरिट में 95 प्रतिशत अल्कोहल होता है. इसकी बोतल पर कई तरह की चेतावनियां भी छपी होती हैं. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है.

Hapsburg Absinthe XC: एब्सिंथ (Absinthe) हरे रंग का होता है. अल्कोहल तीव्रता के मामले में इटली की Hapsburg Absinthe XC भी है. इसमें 89.9% एल्कॉहल होता है. इसका इस्तेमाल दूसरे ड्रिंक्स के साथ मिक्स करने के लिए किया जाता है.

Bruichladdich X4 Quadrupled Whisky : स्कॉटलैंड की व्हिस्की चार बार डिस्टिलेशन की प्रक्रिया से गुजारकर तैयार होती है. इसमें अल्कोहल की मात्रा 92% होती है. दावा है कि यह अभी तक की बनी सबसे स्ट्रॉन्ग सिंगल मॉल्ट विस्की है.