Apr 4, 2023, 09:35 PM IST

मच्छर के काटने से होने वाली खुजली को ऐसे करें दूर

Manish Kumar

मच्छरों के काटने से काफी तेज जलन और खुजली होती है. ऐसे में खुजली वाली जगह को रगड़ने से वहां सूजन हो सकती है.

मच्छरों के काटने पर खुजली से राहत पाने के लिए आप तुरंत अपनाएं ये नुस्खे.

शहद एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है जो तुरंत घाव को भरने और वहां होने वाले खुजली और सूजन को दूर करने मदद में करता है.

हेल्दी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर एलोवेरा काफी ठंडी होती है. इसकी जेल लगाने से  भी जलन और खुजली में आराम मिलता है.

तुलसी एक औषधीय पौधा है. मच्छर के काटने वाली जगह पर आप इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं. इससे भी आपको आराम मिलेगा.

अगर घर में 'टी-बैग' है तो उसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें. जब वह ठंडा हो जाए तो मच्छर के काटने वाली जगह पर लगाइए. इससे सूजन तेजी से कम हो जाएगी. 

सेब के सिरका में मैलिक एसिड होता है जो खुजली और जलन में आराम देता है. आप इसे भी यूज कर सकते हैं.

नीम भी एक औषधीय पौधा है. इसकी पत्तियों का पेस्ट लगाने से खुजली और जलन में आराम तो मिलेगा ही साथ ही यह स्किन को निखारने का काम भी करेगी.

मच्छर के काटने पर आप आइस-क्यूब को मल सकते हैं. यह सूजन, जलन और खुजली तीनों में आराम देगी.

मच्छर के काटने वाली जगह 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर लगा लें. आप 10 मिनट बाद उस जगह को बिना साबुन के साफ पानी से धो लें.