Dec 16, 2024, 02:24 PM IST
दुनिया भर के कई देशों में मांसाहार काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. हालांकि, अब लोग मांसाहार छोड़ शाकाहार की ओर बढ़ रहे हैं.
ऐसे में चलिए आज हम उन देशों के बारे में जानते हैं, जहां सबसे ज्यादा वेजिटेरियन यानी शाकाहारी लोग रहते हैं.
भारत: देश में 38 फीसदी से ज्यादा लोग शाकाहारी भोजन करते हैं और हरियाणा व राजस्थान में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग रहते हैं.
मेक्सिको: मेक्सिको में 19% लोग शाकाहारी हैं और यहां शाकाहार में बढ़ोतरी पशु अधिकारों और पर्यावरण से जुड़ी जागरूकता से हुई है.
ताइवान: ताइवान में 13-14% लोग शाकाहारी हैं और यहां शाकाहार की मजबूत संस्कृति है और कई शाकाहारी रेस्टोरेंट भी हैं.
इजराइल: इजराइल में 13% लोग शाकाहारी हैं. बता दें कि यहां शाकाहार को यहूदी धर्म का हिस्सा माना जाता है.
ऑस्ट्रेलिया में 12.1% लोग शाकाहारी हैं और यहां भी लोग पर्यावरण और स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं की वजह से शाकाहारी भोजन अपना रहे हैं.
वहीं इटली 10%, ऑस्ट्रिया9%, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम में 9% लोग शाकाहारी भोजन करते हैं और शाकाहार की तरफ बढ़ रहे है.