Mar 6, 2025, 07:11 PM IST

प्यार में चोट खाकर ही ये 5 बात सीखते हैं मर्द

Kuldeep Panwar

दिल टूटने के दर्द से जिंदगी में हर कोई कभी न कभी गुजरता है. कहते हैं कि पुरुष प्यार की असली कीमत दिल टूटने पर ही समझ पाते हैं.

कहा जाता है कि कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें कोई भी मर्द जिंदगी में अपना दिल टूटने यानी प्यार में धोखा खाने के बाद ही सीख पाता है.

प्यार में डूबा व्यक्ति अपनी कमजोरियों और खामियों को नहीं समझ पाता. ऐसे मर्द सिर्फ अपने पार्टनर की अच्छाई और बुराई में खोए रहते हैं.

दिल टूटने की कीमत तब समझ आती है, जब मर्द गलतियों का अहसास करता है. तब ही उन्हें अपने बारे में सही तरीके से सोचने का मौका मिलता है.

मर्दों को दिल टूटने पर मिलने वाला सबक अहम होता है. हम वे 5 सीख बता रहे हैं, जो ब्रेकअप के बाद किसी मर्द को बेहतर इंसान बना देती हैं.

दिल टूटने पर कोई भी मर्द अपनी भावनाओं को समझना और उन्हें छिपाना सीख जाता है, जो उन्हें ज्यादा मजबूत इंसान बनने में मदद देता है.

मर्द अपनी कमजोरी-ताकत के बारे में दिल टूटने पर कई नई बातें सीखते हैं. ये सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन उन्हें बेहतर फैसले लेने वाला इंसान बनाता है.

ब्रेकअप मर्द को रिश्तों की गहराई समझाता है. वे समझ जाते हैं कि सच्चा रिश्ता फिजिकल अट्रैक्शन नहीं भरोसे, इज्जत व समझदारी से टिकता है.

ब्रेकअप मर्द के लिए बड़ा झटका होता है. इससे वे सीखते हैं कि लाइफ उतार-चढ़ाव भरी है, जिसमें हर सिचुएशन का सामना करना पड़ता है. 

दिल टूटने के बाद पुरुष यह सीख जाते हैं कि सच्ची खुशी के लिए दूसरे की जरूरत नहीं होती बल्कि यह अपने अंदर से ही महसूस हो सकती है.