Dec 12, 2024, 09:03 PM IST

जिन लड़कियों शरीर पर होते हैं तिल, वो पिता और पति की बदल देती हैं किस्मत

Rahish Khan

शरीर के अंगों पर तिल होने का अलग मतलब होता है. यह किसी के लिए शुभ, तो किसी के लिए अशुभ माने जाते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, तिल भी हथेली में मौजूद रेखाओं की तरह इंसान के भविष्य की जानकारी देता है.

जिन लड़कियों के नीचे के होंठ पर तिल रहता है. उनको प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है.

अगर जिनके ऊपरी होंठ के बाईं ओर तिल होता है तो उनकी किस्मत में अच्छा जीवनसाथी नहीं मिलता है.

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया कि जिन महिलाओं के दाएं गाल पर तिल होता है, वह लाइफ पार्टनर के लिए लकी होती हैं.

उन लड़िकयों के लिए आर्थिक रूप से संपन्न जीवनसाथी मिलता है. पार्टनर भी उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करता है.

दाएं गाल पर जिन लोगों का तिल होता है उन्हें समय-समय पर धन का लाभ मिलता रहता है.

दाएं गाल पर तिल वालों की किस्मत इतनी अच्छा होती है कि कम उम्र में ही वह सफल हो जाते हैं.