Dec 10, 2024, 07:15 PM IST
सांपों के लिए जहर है इन चीजों की महक
Anamika Mishra
सांप एक बेहद जहरीला जीव होता है. अक्सर लोग इसे देखकर काफी घबरा जाते हैं.
कई बार बारिश के मौसम में सांप घर में घुस जाते हैं.
ऐसे में सांपों को घर से दूर रखने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं.
कई बार लोग डर के कारण सांप को मार देते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सांप को मारना पाप होता है.
कुछ चीजों की गंध सांपों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं होती है, उसे सूंघते ही सांप कोसों दूर भागते हैं.
कपूर की गंध सांपों को बिलकुल नहीं भाती है, कपूर सूंघते ही सांप कोसों दूर भागने लगते हैं.
अगर आपके घर के आस-पास सांप आने का खतरा है तो ऐसे में प्याज और लहसुन का रस मिलाकर घर के कोनों में छिड़क दें.
सांपों को दूर भगाने के लिए सिरका का भी एक अच्छा उपाय है. इसकी गंद सांप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं.
नेफथलीन बॉल्स की गोलियों की महक भी सांपों को बिलकुल पसंद नहीं होती है. ऐसा में घर के कोनों में इन गोलियों को रख दें.
Next:
किस विटामिन की कमी से होता है डैंड्रफ
Click To More..