Jun 29, 2025, 02:33 PM IST
मानसून में अक्सर नमी और सीलन के कारण घर के फर्नीचर खराब होने लगते हैं, इन आसान टिप्स से घर के फर्नीचर की करें केयर...
घर के फर्नीचर को नमी से दूर रखें और खिड़कियों, बालकनी या बाथरूम के दरवाजों के पास रखे फर्नीचर को हटा दें.
इसके अलावा कोशिश करें कि बारिश के मौसम में खिड़कियों को बंद रखें, इसके अलावा आप चाहें तो मोटे पर्दे लगा सकते हैं.
कपड़ाें को सेफ रखने के साथ फर्नीचर को दीमक से बचाने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करें,
लकड़ी के फर्नीचर को सेफ रखने के लिए समय-समय पर इनकी पॉलिश कराते रहना चाहिए. इससे चमक बनी रहती है.
अलमारी या लकड़ी के कैबिनेट में सूखी नीम की पत्तियां रखने से नमी नहीं लगती और फंगस- कीड़ों से बचा रहता है.
अगर आप ये आसान उपाय अपनाएंगे तो घर के फर्नीचर खराब नहीं होंगे और मानसून में भी इनकी चमक बनी रहेगी.
अगर आप ये आसान उपाय अपनाएंगे तो घर के फर्नीचर खराब नहीं होंगे और मानसून में भी इनकी चमक बनी रहेगी.