Jul 6, 2025, 01:56 PM IST

बरसात के मौसम में घूमें दिल्ली की ये 5 खूबसूरत जगहें

Aman Maheshwari

दिल्ली में घूमने-फिरने की कई जगहें हैं. अगर मानसून के दौरान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं.

बारिश में यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है. आइये आपको दिल्ली में मानसून के दौरान घूमने वाली जगहों के बारे में बताते हैं.

जब भी दिल्ली में बारिश होती है तो लोग इंडिया गेट पर मस्ती करने के लिए पहुंच जाते है. आप मानसून के सीजन में इंडिया गेट घूमने जा सकते हैं.

झमाझम बारिश के मौसम में आप कुतुब मीनार घूमने के लिए जा सकते हैं. कुतुब मीनार के पास काफी खाली जगह है जहां पार्क में आप पिकनिक एन्जॉय कर सकते हैं.

दिल्ली में महरौली के पास स्थित संजय वन आप मानसून सीजन में घूमने के लिए जा सकत हैं. बारिश के मौसम में मिट्टी की खुशबू और हरियाली बहुत सुंदर लगती है.

लोधी गार्डन घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. आप दोस्तों और परिवार के साथ लोधी गार्डन मानसून के सीजन में जा सकते हैं.

दिल्ली में मानसून के दौरान घूमने की बेस्ट जगहों में से एक हौज खास विलेज है. यहां पर आप प्राचीन किला, खूबसूरत झील देख सकते हैं. आसपास के कैफे में बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं.