Aug 14, 2024, 04:30 PM IST

मुगल हरम में पुरुषों को प्रवेश पर मिलती थी खौफनाक सजा

Smita Mugdha

मुगल हरम में रानियों और शहजादियों की बादशाहत चलती थी जहां पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित था. 

शासक और राजकुमारों को भी हरम के खास हिस्से तक ही प्रवेश की अनुमति होती थी  रहती थीं. 

आइए जानते हैं मुगल हरम के बारे में ऐसी ही खास बातें और पुरुषों के प्रवेश के लिए तय सजा क्या होती थी. 

मुगल हरम की रखवाली के लिए कुछ सैनिक होते थे जो बाहरी हिस्से में होते थे. हरम के अंदर कुछ किन्नड़ भी होते थे. 

मुगल हरम में अगर कोई पुरुष प्रवेश कर जाता था तो उसके लिए मृत्युदंड से लेकर कारावास जैसी सजा थी.

हरम में रानियों और शहजादियों की अपनी अलग दुनिया होती थी जहां खेल-तमाशे से लेकर मनोरंजन के साधन थे.

हरम में रानियों और शहजादियों की सेवा के लिए दर्जनों दासियां होती थीं जो उनकी देखभाल करती थीं.

मुगल हरम में दर्जी-वैद्य जैसे पुरुष आते थे लेकिन वह भी पर्दे से ही बात करते थे और एक सीमा के आगे नहीं जा सकते थे.

हरम की दुनिया बिल्कुल अलग होती थी लेकिन हरम के अंदर रानियों और शहजादियों की अपनी राजनीति थी.