Jun 25, 2024, 07:15 AM IST

कैलाश पर्वत पर चढ़ाई का ये रहस्य जानते हैं आप?

Ritu Singh

भारतीय लेखक अक्षत गुप्ता ने कैलाश पर्वत पर चढ़ाई करने वालों के बारे में एक किस्सा बयान किया है.

उनका कहना है कि कैलाश पर्वत पर चढ़ने की कोशिश बहुत लोगों ने की लेकिन कोई भी इस पर्वत पर चढ़ाई नहीं कर सका.

अक्षत गुप्ता ने बताया कि एक विदेशी जत्थे ने कैलाश पर्वत पर 5 दिन तक चढ़ाई की थी. 

पांच दिनों तक चलने के बाद उन्हें ये पता चला था कि वो ढाई दिन तो कैलाश पर चढ़े थे लेकिन..

बाकी के ढाई दिन वह नीचे उतर रहे थे. इस पर्वत की रहस्यमयी चढ़ाई से वह इतने थक गए कि वापस आ गए.

अक्षत बताते हैं कि 11वीं सदी के एक बौद्ध भिक्षु योगी मिलारेपा ने कैलाश पर्वत पर चढ़ाई की थी. इस पर्वत के शिखर पर पहुंचकर वापस आने वाले वह पहले इंसान थे.

लेकिन वहां से लौटकर मेलारेपा ने दूसरों से पवित्र पर्वत पर चढ़ने से मना किया था. क्योंकि वहां कुछ ऐसे रहस्य से वह रूबरू हुए थे जो  जो दुनिया को नहीं पता होना चाहिए था.

कुल मिलाकर कैलाश पर्वत आज भी रहस्य से भरा है जिसपर चढ़ना लोगों के लिए आसान नहीं, जबकि ये पर्वत एवरेस्ट से छोटा है.