Dec 30, 2024, 11:30 PM IST

New Year पार्टी के लिए इन फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन

Aditya Katariya

न्यू ईयर पार्टी में चमकती त्वचा न सिर्फ आपको खूबसूरत बल्कि कॉन्फिडेंट भी बनाती है.

ऐसे में आप घर पर ही कुछ आसान फेस पैक बनाकर न्यू ईयर पर अपनी त्वचा को नेचुरल ग्लो दे सकते हैं. आइए यहां ऐसे ही कुछ फेस पैक के बारे में जानते हैं.

दही और हल्दी का फेस पैक दही त्वचा को नमी प्रदान करता है और हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है. इनका कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम बनाता है और डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है.

सबसे पहले दही और आधा चम्मच हल्दी पाउडर को मिला लें. चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.

ओटमील और शहद का फेस पैक ओटमील त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और शहद त्वचा को पोषण देता है. ओटमील को दूध में भिगोकर पेस्ट बना लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें.

फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 20 मिनट बाद धो लें. 

एलोवेरा और गुलाब जल एलोवेरा और गुलाब जल दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं. एलोवेरा त्वचा को शांत करता है और नमी देता है, जबकि गुलाब जल त्वचा को टोन करता है.

सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल को अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.