पहलगाम के अलावा भारत में और कौन सी जगहें कहलाती हैं 'मिनी स्विट्जरलैंड'?
Aditya Katariya
कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में स्थित पहलगाम को अपनी अद्भुत सुंदरता के कारण 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में और भी कई खूबसूरत जगहें हैं जिन्हें उनकी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.
आइए यहां जानते हैं पहलगाम के अलावा भारत में ऐसी जगहों के बारे में जिन्हें 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है.
हिमाचल प्रदेश में खज्जियार अपने हरे-भरे घास के मैदानों और शांत झील के कारण बहुत से पर्यटकों को आकर्षित करता है. खज्जियार की तुलना अक्सर स्विट्जरलैंड से की जाती है.
सिक्किम में युमथांग घाटी को इसके रंग-बिरंगे अल्पाइन फूलों और बर्फ से ढके पहाड़ों के मनोरम दृश्यों के लिए 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है.
उत्तराखंड का औली अपनी बर्फ से ढकी चोटियों और बेहतरीन स्कीइंग के मौकों के कारण भारत के 'मिनी स्विटजरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है. खास तौर पर सर्दियों में इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है.
चोपता 'उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर है. ट्रैकिंग और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां के बुग्याल बेहद खूबसूरत हैं.
हिमाचल प्रदेश की बरोट घाटी अपने हरे-भरे पहाड़ों, घने जंगलों और शांत रिजर्वायर के साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए एक छिपा हुआ खजाना है. यहां का नजारा आपको स्विटजरलैंड जैसा एहसास कराता है.
उत्तराखंड में कौसानी, जहां से नंदा देवी जैसी हिमालय की भव्य चोटियों का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है. ये अपनी शांति और सुंदरता के लिए जाना जाता है. इस जगह की खूबसूरती स्विट्जरलैंड की याद दिलाती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.