हर व्यक्ति को अपने कामकाज की भागमभाग से आराम पाने के लिए सप्ताह के एक दिन की छुट्टी जरूरी होती है. इसे साप्ताहिक छुट्टी कहते हैं.
दुनिया के ज्यादातर देश अंग्रेजी कैलेंडर को अपने कामकाज के लिए फॉलो करते हैं. इस कारण वहां सरकारी साप्ताहिक छुट्टी रविवार को होती है.
कुछ मुस्लिम देशों में रविवार के बजाय वहां की सरकारों ने शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी घोषित किया है, क्योंकि इस्लाम में यह पवित्र दिन है.
भारत में भी साप्ताहिक छुट्टी रविवार को मनाई जाती है, जिस दिन स्कूलों से लेकर सरकारी ऑफिस तक, सबकुछ ही बंद रखा जाता है.
भारत से सटा नेपाल भी 'हिंदू राष्ट्र' है. माना जाता है कि नेपाल ज्यादातर कामकाज में भारत को फॉलो करता है तो क्या वहां भी संडे का ही वीकली हॉलीडे होता है?
नेपाल में रविवार को साप्ताहिक सरकारी छुट्टी नहीं होती है बल्कि यहां शनिवार को सबकुछ बंद रखा जाता है. इसके पीछे एक खास कारण है.
नेपाल में शनिवार को रेस्ट का दिन मानते हैं. लोग इस दिन कुछ भी करने नहीं निकलते हैं. इस कारण रविवार के बजाय यहां शनिवार की छुट्टी होती है.
दरअसल नेपाल में शनिवार को बदशगुनी वाला दिन माना जाता है. इस कारण शनिवार को लोग कोई भी कामकाज करना अच्छा नहीं मानते हैं.
नेपाली जनता का मानना है कि यदि वे शनिवार को कोई काम करेंगे तो वह पूरा नहीं होगा और उस काम में उनको नुकसान भी हो सकता है.
इसी विश्वास के कारण नेपाल सरकार ने शनिवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया है, जबकि रविवार से शुक्रवार तक सब ओपन रहता है.
ऐसा नहीं है कि नेपाल में बाकी देशों की तरह रविवार को ही साप्ताहिक अवकाश बनाने की कोशिश नहीं की गई थी. वहां यह फॉर्मूला फेल हो गया था.
दरअसल नेपाल ने ईंधन बचाने को शनिवार के साथ रविवार का भी अवकाश देने की पहल शुरू की थी, लेकिन उसकी यह कोशिश बेकार हो गई.
इसके बाद फिर से नेपाल में दो के बजाय एक ही दिन का वीकली हॉलीडे मनाया जाने लगा. अब वहां शनिवार को ही रेस्ट-डे मनाया जाता है.