माना जाता है कि मर्दों को हमेशा लंबी पत्नी या गर्लफ्रेंड चाहिए होती है, लेकिन एक नई स्टडी में छोटे कद की लड़कियों के लिए खुशखबरी आई है.
इस स्टडी के मुताबिक, लड़कों को लंबे कद के मुकाबले खुद से छोटी हाइट वाली लड़कियां ज्यादा अट्रेक्टिव लगती हैं. स्टडी में इसका कारण भी बताया है.
कई स्टडीज में यह सामने आया है कि पुरुष लंबे कद के मुकाबले छोटी हाइट की महिला के साथ अपना भावनात्मक जुड़ाव ज्यादा महसूस करते हैं.
मर्दों का छोटी हाइट की महिलाओं के प्रति आकर्षण उस प्राकृतिक पैटर्न के कारण भी होता है, जिसमें पुरुष महिलाओं के लिए सरंक्षक माने गए हैं.
इतिहास में भी पुरुषों को महिलाओं के मुकाबले ज्यादा हाइट का दिखाया गया है. इस परंपरागत मान्यता के कारण भी पुरुष खुद से छोटी हाइट की महिला पसंद करते हैं.
छोटे कद की लड़कियां गले लगते समय सीने तक पहुंचने पर लड़के ज्यादा आरामदेह महसूस करते हैं और पुरुषों में खुद के लिए संरक्षक जैसा अहसास होता है.
स्टडी में माना गया है कि पुरुष की हाइट महिला से ज्यादा होने का अंतर दोनों के बीच संबंधों में भी ज्यादा संतुलन की भावना पैदा करता है.
स्टडी के मुताबिक, छोटी हाइट की महिलाएं नाजुक शरीर की होती है. उनकी फिगर भी ज्यादा आकर्षक होती है. इसलिए वे पुरुषों को ज्यादा भाती हैं.