दुनिया का हर 200वां आदमी है मुगलों के इस नाना का वंशज
Kuldeep Panwar
दुनिया के सबसे क्रूर और खूंखार बादशाहों में मंगोलिया के चंगेज खान को सबसे ऊपर गिना जाता है, जिसे खून की नदियां बहाने का शौक था.
चंगेज खान और उसकी फौज ने लगभग पूरी दुनिया में जाकर राज्यों को लूटने के साथ ही वहां मौत के तांडव मचाने के काम किए थे.
भारत में मुगल शासन शुरू करने वाले बाबर की मां कुतुलुग निगार खानम, चंगेज खान के दूसरे बेटे चगताई के वंशज यूनुस खान की बेटी थीं.
चंगेज खान की क्रूरता और उसके पूरी दुनिया में लगाए गए लाशों के अंबार के बारे में बहुत सारी बातें इतिहास की किताबों में लिखी गई हैं.
चंगेज खान के बारे में मशहूर है कि बहुत सारे राजा केवल उसके आने की खबर सुनकर ही अपना देश छोड़कर जनता के साथ भाग जाते थे.
आज हम इस खूंखार बादशाह चंगेज खान से जुड़ी एक ऐसी खास बात आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी बेहद हैरान रह जाएंगे.
दरअसल वैज्ञानिकों का मानना है कि दुनिया के हर 200वें आदमी के शरीर के अंदर चंगेज खान का खून है यानी वह इस बादशाह का वंशज है.
वैज्ञानिकों ने यह दावा साल 2003 में की गई एक रिसर्च के आधार पर किया था. यह रिसर्च यूएस जर्नल ऑफ ह्यूमन जेनेटिक्स में पब्लिश हुई थी.
इस रिसर्च में दावा था कि वैज्ञानिकों ने दुनिया के 1.6 करोड़ जिंदा लोगों के खून में चंगेज खान के DNA के अंश मिले हैं यानी ये उसके वंशज हैं.
यह रिसर्च इंग्लैंड की लीन्सटर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने की थी. रिसर्च में मंगोलियाई साम्राज्य के 8% पुरुषों के DNA के Y क्रोमोजोम में एक खास निशान मिला है.
रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि DNA का यही खास निशान इन लोगों के चंगेज खान का वंशज होने की तस्दीक करता है.
इसी शोध के आधार पर कहा जाता है कि दुनिया के 0.5% पुरुष चंगेज खान के खानदान का हिस्सा हैं, जो दुनिया का हर 200वां आदमी बैठता है.