Jul 8, 2024, 09:17 PM IST

स्टीव जॉब्स की बताई ये 4 बातें करें फॉलो, हमेशा रहेंगे पॉजिटिव 

Smita Mugdha

हम सब अपनी लाइफ में खुश और मोटिवेटेड रहना चाहते हैं, लेकिन अक्सर परेशान हो जाते हैं. 

एप्पल कंपनी के सीईओ स्टीव जॉब्स ने लाइफ में मोटिवेटेड और पॉजिटिव फील रहने के लिए कुछ टिप्स दिए थे. 

अगर स्टीव जॉब्स की बताई उन 4 बातों को आप अपने लाइफ में फॉलो करने लगे तो आप भी हमेशा खुश रहेंगे. 

स्टीव जॉब्स खुद काफी पढ़ते थे और उनका मानना था कि नेगेटिव एनर्जी से दूर रहने के लिए खूब पढ़ना सबसे ज्यादा जरूरी है.

हर रोज दिन में कुछ समय अपने-आप के साथ बिताना चाहिए और इस दौरान अपने सपने और लक्ष्य के बारे में सोचना चाहिए. 

स्टीव जॉब्स मानते थे कि प्रकृति के साथ वक्त बिताने से लोगों को अपने अंदर की ताकत का अहसास होता है .

स्टीव जॉब्स का मानना था कि पैदल चलना, जॉगिंग या फिर कोई न कोई फिजिकल एक्सरसाइज करनी चाहिए.

अच्छी नींद कितनी जरूरी है यह सब जानते हैं. दिन भर आपका मूड अच्छा रहे इसके लिए समय पर सोना और जागना भी जरूरी है.

गुस्सा, नफरत, नेगेटिविटी सब हमारे अंदर होता है और स्टीव जॉब्स मानते थे कि इसे सेल्फ कंट्रोल से पॉजिटिव एनर्जी में बदला जा सकता है.