Aug 1, 2024, 03:38 PM IST

Healthy Heart: रात में पैरों में दर्द और सुन्नता हार्ट में ब्लॉकेज का संकेत 

Ritu Singh

रात में पैरों में तेज दर्द और सुन्नता आपके शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के कारण होने वाली रुकावटों के कारण भी हो सकती है.

कोलेस्ट्रॉल शरीर में मौजूद वसा का एक प्रकार है. कोलेस्ट्रॉल दो प्रकार के होते हैं. बुरा और अच्छा.

जब कोलेस्ट्रॉल नसों की दीवारों में जमा होने लगता है तो इसे कोलेस्ट्रॉल ब्लॉकेज कहा जाता है.

जिससे रक्त प्रवाह बाधित होता है. यह रुकावट हृदय, मस्तिष्क और शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकती है.

कोलेस्ट्रॉल जमने से पैरों में रक्त संचार कम होने लगता है. जिसके कारण पैरों में दर्द और सुन्नता होने लगती है.

इसके साथ ही अगर ये दिक्कतें भी हो रही तो समझ लें हार्ट में ब्लॉकेज है, जैसे ठंडे पैर, पैर के घाव का ठीक न होना पैर की मांसपेशियों में दर्द.

हार्ट में ब्लॉकेज के पीछे वजह बहुत अधिक धूम्रपान, हाई बीपी, मोटापा, पारिवारिक इतिहास भी हो सकता है.

इनमें से कोई भी संकेत दिखे तो सावधान हो जाए और प्रॉपर चेकअप कराएं.