Aug 12, 2024, 09:09 AM IST

पेट में कीड़े होने की ओर इशारा करते हैं ये 7 लक्षण, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

Aman Maheshwari

बच्चों में पेट में कीड़े होने की समस्या होती रहती है. कई बार बड़ों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. पेट में कीड़े होने पर कई लक्षण नजर आते हैं.

अगर पेट में कीड़े होते हैं तो पाचन एंजाइम पर असर पड़ता है ऐसे में पेट में दर्द होता है.

पेट में कीड़े होने पर सारा पोषण कीड़े खा जाते हैं. ऐसे में कमजोरी होने पर कुछ लोग दांत पीसने लगते हैं. यह पेट में कीड़े होने का एक लक्षण है.

मलाशय में खुजली महसूस होना पेट में कीड़े होने का एक लक्षण होता है. इन कीड़ों के अंडे मलाशय में पहुंचने से खुजली होती है.

पेट में कीड़े हो तो वह सारा पोषण खा जाते हैं ऐसे में वजन अचानक से कम होने लगता है. अचानक लोग पतले होने लगते हैं.

कीड़ों के सारा पोषण लेने के कारण कमजोरी और सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है. यह भी पेट में कीड़े होने का एक लक्षण है.

अगर लगातार मतली और उल्टी हो रही है तो यह पेट में कीड़े होने की ओर इशारा करता है.

पेट में कीड़ों के बढ़ जाने पर मल में सफेद डॉट्स नजर आने लगते हैं. अगर मल में सफेद डॉट्स नजर आते हैं तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.