Jun 3, 2025, 09:44 AM IST
18 की उम्र के बाद किसे होता है टाइप-2 डायबिटीज का खतरा
Ritu Singh
कुछ बच्चों में 18 साल की उम्र से ही डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है.
टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बचपन में ही तय हो जाता है.
चलिए जाने कि आप कैसे समझ सकते हैं कि किन बच्चों में टाइप टू डायबिटीज 18 की उम्र के बाद से होने का खतरा अधिक होगा.
जो बच्चे बचपन में मोटे होते हैं और उनका वजन सामान्य से 5 किलो से ज्यादा हो.
जिन बच्चों के गले, अंडरआर्म्स या किसी भी शरीर के मोड़ पर कालापन जम रहा हो.
वो बच्चे जिनकी फिजिकल एक्टिविट एकदम न हो.
जिन बच्चों को हमेशा फास्ट फूड, चॉकलेट खाने की आदत हो.
वो बच्चे जिनको बचपन में ही थायराइड हो गया हो.
जिन बच्चों को देर रात तक जागने की आदत हो.
ऐसे बच्चों में 18 की उम्र तक या 18 की उम्र से ही ब्लड शुगर हाई हो जाता है और डायबिटीज का खतरा बढ़ता है.
Next:
ये 5 तरह के लोग होते हैं घबराहट के आसान शिकार
Click To More..