Feb 16, 2025, 07:56 PM IST
घटिया पति की पहचान हैं 5 आदतें
Kuldeep Panwar
पति-पत्नी को एकसाथ पूरी जिंदगी बितानी होती है. इसके लिए उन्हें शादी के बाद एक-दूसरे की कई आदतों के साथ एडजस्ट भी करना पड़ता है.
ऐसे में यदि कोई एक पार्टनर अपनी आदतें नहीं बदले तो आपस में होने वाली प्यार भरी तकरार व नोकझोंक जल्द ही लड़ाई में बदल जाती है.
खासतौर पर पत्नियां पतियों की कई आदतों से बेहद चिढ़ती हैं. इन आदतों को पति नहीं बदले तो वह पत्नी की नजर में घटिया हो जाता है.
पति यदि डेली वर्क शेड्यूल में इतना बिजी हो जाए कि अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाए तो जल्द ही इस रिश्ते में तकरार और झगड़ा शुरू हो जाता है.
पत्नियां चाहती हैं कि पति उन पर विश्वास करे, उन्हें सारी बातें खुलकर बताएं और उनकी बातें सुनें, लेकिन पति इसकी अनदेखी करते रहते हैं.
पत्नियों को अपने साथ खुलकर बातचीत नहीं करने और उनकी बातों को ध्यान से नहीं सुनने की पति की आदत से उन्हें चिढ़न होने लगती है.
पति आमतौर पर बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी पत्नी पर छोड़ देते हैं, जो महिलाओं खासकर वर्किंग वुमन के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है.
पति जब बच्चे संभालने में पत्नी की मदद नहीं करते हैं तो यह भी अक्सर महिलाओं के लिए परेशानी वाला होता है और वे चिढ़ने लगती हैं.
पति आमतौर पर पत्नी से बहुत सारी बातें छिपाते हैं. वे यह काम पत्नी को परेशान नहीं करने के लिए करते हैं, पर इसका उल्टा असर होता है.
पत्नी चाहती हैं कि पति उनसे किसी भी तरह की कई बात नहीं छिपाए. यदि पति इस आदत को नहीं बदलते हैं तो पत्नी चिड़चिड़ाने लगती हैं.
पतियों में आमतौर पर पत्नी की किसी भी काम के लिए तारीफ करने की आदत नहीं होती है, जबकि घर के संचालन में दोनों की अहम भूमिका है.
पत्नी चाहती हैं कि पति उनके अच्छा काम करने पर तारीफ करें और उनकी अहमियत को समझें. ऐसा नहीं होने पर पत्नी चिड़चिड़ी हो जाती हैं.
Next:
ताकत से भरे असली शिलाजीत की ऐसे करें पहचान
Click To More..